मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक दमोह के लिए आवेदन सौंपकर लगाई न्याई की गुहार
दमोह। यह है कि आवेदक शंकर रायकवार पिता भूरे लाल रायकवार निवासी पलंदी चौराहा ने दमोह पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। जिसमें आवेदक ने बताया कि उसकी पत्नी सिंग्रामपुर की निवासी है उसके पिता का नाम सोने लाल रायकवार है। परिवार में मां के अलावा उसका भाई गया प्रसाद रायकवार है। जिनकी चार लड़का और एक लड़की है। मेरे साले और साली का निधन हो गया है। मेरे ससुर की लगभग 7 एकड़ जमीन है। जिसमें मेरी पत्नी पान बाई का भी हिस्सा है। लेकिन मेरे साले के लड़के राजेन्द्र रायकवार,राजू रायकवार, डब्ल्यू रायकवार,वीर रायकवार के द्वारा ज़मीन पर जबरन कब्जा किया गया है। जबकि मैंने उक्त जमीन के खिलाफ माननीय दमोह न्यायालय के द्वारा उक्त कार्य पर रोक लगाई गई है। जबकि अनावेदक गण द्वारा एक राय होकर विवादग्रस्त भूमि किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय करने की पूरी कोशिश किए जाने पर तत्काल ही रोक लगाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। आवदेक शंकर रायकवार ने बताया है कि दमोह के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश दमोह के द्वारा दिनांक 09/03/2024 को पारित आदेश के जरिए वाद ग्रस्त भूमि सर्वेक्षण क्रमांक 376/02 रकवा 1. हैक्टेयर ग्राम सिग्रामपुर पटवारी हल्का पुरा तहसील जबेरा जिला दमोह एवं सर्वेक्षण क्रमांक 09 रकवा 0.990 हेक्टेयर बूढ़ा गुबरा प.ह.न. बूढ़ा गुबरा तहसील जबेरा दमोह की भूमि को अंतरिम निराकरण तक विवाद ग्रस्त भूमि को बंधक गिरवी अथवा विक्रय नहीं करेगा। आवेदक शंकर रायकवार ने दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को सौंपे आवेदन में मांग करते हुए कहा है कि उक्त जमीन के विक्रय और बंधक बनायें जाने पर तत्काल रोक लगाई जानी की मांग की गई है।