रेणुकूट(सोनभद्र)। ज़िला मलेरिया अधिकारी डी.एन. श्रीवास्तव ने रेणुकूट नगर का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान श्री श्रीवास्तव ने हिण्डाल्को के अधिकारियों के संग भी बैठक की। श्री श्रीवास्तव ने हिण्डाल्को द्वारा प्रतिदिन कराये जा रहे मलेरिया रोधी दवा के छिड़काव, फागिंग के साथ-साथ लोगों में डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरुकता फैलाने की भी सराहना की। पिपरी और मुर्धवा क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को इस मौसम में अपने घर व घर के आस-पास कही भी पानी जमा नही होने देना है चाहे वो कूलर हो, फ्रिज, गमला, खाली बर्तन या गड्ढा। उन्होंने लोगो से अपील की कि वे इस मौसम में फुल कपड़े पहने जिससे कि वे मच्छर काटने से बच सके।उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए लोगों में और जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है।