जांजगीर-चाम्पा के नए कलेक्टर; आकाश छिकारा के बारे में जानिए,,,

जांजगीर-चाम्पा (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि जांजगीर चांपा जिले के नए कलेक्टर आकाश छिकारा को बनाया गया है, इससे पहले वे गरियाबन्द जिले के कलेक्टर थे, वे 2017 बैच के IAS हैं और छ ग में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, वे रायपुर जिला पंचायत के सीईओ भी रह चुके हैं, जिले में युवा IAS की पोस्टिंग हुई है, ऐसे में विकास को लेकर जिले के लोगों की उनसे अपेक्षाएं भी बहुत अधिक है, क्योंकि यह जिला कृषि प्रधान है। बता दें कि आकाश छिकारा को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 73वीं रैंक मिली थी, जिसके परिणाम जून 2017 में IAS घोषित किए गए थे, फिर उन्हें छ ग कैडर मिला था, आकाश छिकारा का परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है, लेकिन उन्हें अपने गांव से गहरा लगाव है और जब वे गांव पहुंचे थे तो लोगों ने ढोल-ताशे के साथ जोरदार स्वागत किया था, वे मूलतः हरियाणा के झज्जर जिले की बहादुरगढ़ तहसील के कानौंदा गांव के रहने वाले हैं, खास बात यह है कि जब उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की तो 70 फीसदी पढ़ाई पहले ही पूरी कर ली थी, उनकी स्कूलिंग दिल्ली के नजफगढ़ से और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के एनएसआईटी (Netaji Subhash Institute of Technology) से हुई है, आकाश छिकारा, अपने स्कूल के समय से ही टॉपर रहे हैं, कॉलेज में भी उन्होंने टॉप किया था, उन्होंने गेट का एग्जाम 99.99 परसेंटाइल से क्रैक किया था।