जाली नोट छापने वाली गिरोह का, एस डीओपी ने किया पर्दाफाश

जाली नोट छापने वाली गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़। ऐसे तो जाली नोट छापने के मामले तो पहले बहुत हुये है। ऐसा ही मामला जिले के बम्हौरीकला का सामने आया है। रविवार को दिनांक 12.05.24 को फरियादी गौरीशंकर अहिरवार निवासी भगवंतपुरा द्वारा थाना बम्हौरीकला में रिपोर्ट की गई कि ग्राम के ही दो लड़कों देवेंद्र कुशवाहा और रूपेंद्र अहिरवार द्वारा उसे ₹1100 के नकली नोट देकर किराने का सामान खरीद कर उसके साथ ठगी की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बमोरी कला में अपराध क्रमांक 95 / 24 धारा 489 बी, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश- पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस डी ओ पी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए बम्होरी कला पुलिस द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु साइबर सेल का उपयोग करते हुए आरोपी देवेंद्र कुशवाहा निवासी भगवंतपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपना जुर्म कबूल कर नकली नोट पुलिस को जप्त कराए एवं अन्य आरोपी रूपेंद्र को गिरफ्तार कर नकली नोट जप्त किए गए। दोनों के द्वारा बताया गया कि ग्राम लुहरगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी का रहने वाला राकेश कुशवाहा नकली नोट छापता है। जिस पर से टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निवाड़ी पुलिस का सहयोग लेकर आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहरगुवा को उसके घर से गिरफ्तार किया एवं उसके कब्जे से नकली नोट तैयार करने वाला प्रिंटर एवं₹100 एवं ₹200 के नकली नोट जप्त किए गए।
तरीका ए बारदात- मुख्य आरोपी राकेश कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन का मुख्यताः कियोस्क बैंकिंग एवम फोटोकॉपी आदि करने का काम करता था जिसके द्वारा नए भारतीय करेंसी नोटों को कलर प्रिंटर से फोटो कॉपी कर भारतीय नोटों की फोटोकॉपी तैयार की जाती थी एवं नोटों को खपाने के लिए आधे दाम पर लोगों को उक्त नोट बेच देता था।
जब्त मशरुका- तीनों आरोपियों से कुल 22,100 रुपए के नकली नोट एवम एक एप्सन कंपन का 10000 रुपए का प्रिंटर जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी- 1. राकेश पिता सीताराम कुशवाहा निवासी लुहारगुवा थाना जेरोन जिला निवाड़ी

  1. देवेंद्र पिता राजू कुशवाहा निवासी भगवंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़ 3. रूपेंद्र पिता जमुना अहिरवार निवासी अनंतपुरा थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ़
    प्रशंसनीय भूमिका – उक्त कथन में थियोलॉजिकल सेल के प्रभारी बम्हौरीकला यूनि0 नितेश जैन, साइबर सेल के प्रभारी एएनआई आकाश रूसिया, पीआरआर, रहमान साइबर सेल, पीआरआर, अमर प्रताप, आर. संगम नायक, आर. मोहित शर्मा, आर. धनराज, आर. जयकांत, आर. रामप्रकाश की भूमिका रही। निवाड़ी पुलिस से थाना प्रभारी पृथ्वीपुर पंकज मुद्गल उनके स्टाफ एवं चौकी प्रभारी लुहरगुवा सिद्धार्थ गौतम एवं उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
filter: 153; fileterIntensity: 0.46; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.3236508, 0.4916786);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 43;
Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement