जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने संशोधित लक्ष्य के अनुसार लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को पेड़ों की उठान समय से प्रारम्भ करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने गंगा नदी की साफ-सफाई, नालों की टैपिंग, पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव की उपस्थिति में शुक्रवार को संगम सभागार में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों, चिन्हित स्थल की एरिया, वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष खोदे गये गड्ढ़ों की संख्या, प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कितना वृक्षारोपण होगा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दो दिन के अंदर इंडेंट जनरेशन व 18 जुलाई तक पेड़ो की उठान सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के दृष्टिगत 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रदेश व जनपद के लक्ष्य में वृद्धि कर दी गयी है। बताया कि प्रदेश का वृक्षारोपण हेतु संशोधित लक्ष्य 36 करोड़ 50 लाख एवं जनपद प्रयागराज का नया लक्ष्य 75 लाख 77 हजार कर दिया गया है, जिससे कई विभागों के लक्ष्य में वृद्धि हो गयी है। उन्होंने सभी विभागों को उनके नए लक्ष्य से अवगत कराते हुए बताया कि बृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम 20 जुलाई को किया जायेगा एवं वृक्षारोपण की हरितिमा अमृत वन पर जिओ टैगिंग के साथ-साथ भारत सरकार के ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पोर्टल पर भी वृक्षारोपण की सूचना अपलोड़ की जानी है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण की रिपोर्टिग सेक्टर मजिस्टेªट के माध्यम से भी सुबह 06ः00 बजे से अपरान्ह 06:00 बजे तक की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को इस कार्य को विभागीय जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि महोत्सव के रूप में मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने उन विभागों को जिनके लक्ष्य में वृद्धि हुई है, उन्हें संशोधित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की तैयारी हेतु कार्ययोजना बनाते हुए लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को पेड़ों की उठान अभी से प्रारम्भ करने के लिए कहा है। उन्होंने 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सेक्टर मजिस्टेªट के द्वारा वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक घण्टे होने वाले वृक्षारोपण की सूचना सम्बंधित नोडल अधिकारी को प्रेषित करते हुए चुनाव मोड में वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मियावाकी पद्धति से होने वाले वृक्षारोपण के स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के मजबूत पौधे उपलब्ध कराने, स्थानों की फेन्शिंग कराने, सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करने एवं रख-रखाव हेतु मैनपॉवर की व्यवस्था व वृक्षारोपण के पूर्व मृदा की तैयारी का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिए है।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गंगा नदी की साफ-सफाई, नालों की टैपिंग, पर्यावरण प्लान को अपग्रेड किये जाने से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने महाकुम्भ-2025 व पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल के बर्तनों के प्रयोग पर नियंत्रण सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।