*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न!*
बस्ती – शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट, औद्योगिक विकास, दैनिक विद्युत आपूर्ति, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, दवाओं की उपलब्धता, दिव्यांग पेंशन, 15वॉ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति, निराश्रित गोवंश, पशुओं का टीकाकरण, मत्स्य पालन, कन्या सुमंगला, सेतु निर्माण, कन्या विवाह सहायता योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत जो मनरेगा के अन्तर्गत आते है सरकारी अथवा निजी जमीन पर मत्स्य पालन कराने का निर्देश मत्स्य अधिकारी को दिया है। उन्होने कहा कि एक महीने के भीतर इस कार्य को पूर्ण करायें। बीज डीबीटी में सुधार लाने के लिए कृषि अधिकारी से कहा है। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कलेक्टेªट से स्टेशन रोड तथा फुहारा चौराहे से रोडवेज तक घूम रहें निराश्रित गोवंशों को पकड़कर परसरामपुर तथा कुदरहॉ में संचालित गौशाला में संरक्षित करें।
उन्होने परियोजनाधिकारी को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों द्वारा किश्त पाने के बाद भी निर्माण कार्य नही कराया गया है तो ली गयी धनराशि की रिकबरी की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में डीएफओ, सैनिक कल्याण अधिकारी को अनुपस्थित पाये जाने पर तथा विद्युत विभाग की खराब प्रगति पर संबंधित अधिकारियों का वेतन बाधित किया है। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति बनाये रखें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, पीडी राजेश कुमार झा, डीडीओ संजय शर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।