जिला अस्पताल में कायाकल्प टीम का दिसंबर माह में निरीक्षण होना है जिसमें अस्पताल प्रशासन अभी से शक्ति बरत ने लगा है गुटखा खाने वाले 14 लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही ,
टीकमगढ़ शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन ने गुटखा खाने वाले 14 लोगों पर चलानिक कार्यवाही की, जिसे 700 रुपए वसूले गए, बताया गया की जिला अस्पताल मैं कायाकल्प टीम का दिसंबर माह में निरीक्षण होना है जिसमें अस्पताल प्रशासन ने सक्ति करने लगा ह लोगों पर गुटका तंबाकू बड़ी सिगरेट आदि का सेवन करते पाए गए लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई मरीजों के साथ उनके अटेंडर भी जिला अस्पताल में मौजूद रहते हैं अधिकांश लोग मुंह में गुटखा चबाते हुए और अस्पताल की दीवारों पर गुटखा थूक ते हुए नजर आते हैं, इसी के चलते अस्पताल प्रबंधन सख्त हुआ लगातार बार्ड में एवं अस्पताल के गेट पर गार्ड के द्वारा रेगुलर चेकिंग की जा रही है । रात्रि में भी गार्ड की टीम द्वारा गस्त की जाती है एवं गुटखा नशीले पदार्थों को चेक किया जाता है। आज 14 लोग गुटखा खाते हुए पाए गए उन लोगो पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से चालानी कार्रवाई की गई मैनेजर श्रीमती डॉक्टर अंकुर साहू डाक्टर विनय सोनी स्टाफ नर्स भारती सिंगरौली साक्षी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज सद्दाम सचिन और गार्ड विवेक मौजूद रहे