जमशेदपुर (झारखंड)। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 06 फरवरी से चल रहे हैं। परीक्षा आयोजन के क्रम में कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा के साथ सी.एम (CM) स्कूल ऑफ एक्ससेलेन्स, साक्ची स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान ही प्रवेश पत्र की जांच सख्ती से करना सुनिश्चित करें, कदाचार ना हो, इसे भी सुनिश्चित करेंगे।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मौके पर केंद्राधीक्षक से कितने छात्र परीक्षा दे रहें हैं, कितने अनुपस्थित हैं की जानकारी ली। परीक्षा केंद्र के विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को देखा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।