जिला उपायुक्त द्वारा घाटशिला में आवासीय विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई अप्रसन्नता, प्रिंसिपल एवं वार्डन को किया शो कॉज, 7 दिनों में सुधार लाने के दिये निर्देश

हेरिटेज विलेज, चेंगजोड़ा का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा घाटशिला प्रखंड के ऊपर पावड़ा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होने भवनों की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होने क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, किचेन, छात्रावास, स्टोर रूम, कंप्यूटर लैब, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई क्लास रूम में पंखा और बल्ब नहीं पाये जाने, शौचालय व किचेन में गंदगी, प्लेग्राउंड के उचित रखरखाव का अभाव तथा अन्य व्यवस्थाओं में कमियों पर विद्यालय के प्रिंसिपल एवं वार्डन को कार्यशैली में सुधार लाने तथा सात दिनों के अंदर आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

Advertisement

साथ ही दोनों को शो कॉज किया गया । उन्होने प्रिंसिपल एवं वार्डन को सभी मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखने, मेन्यू अनुसार बच्चों को पोषाहार, परिसर की साफ-सफाई, पौधारोपण करने तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निदेश दिया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सभी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने तथा एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को भी अपने पोषक क्षेत्र के आवासीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया गया ।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा हेरिटेड विलेज, चेंगजोड़ा का भी जायजा लिया गया । निर्माण कार्य पर उन्होने संतुष्टि जाहिर की तथा पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिकोण से हेरिटेज विलेज का उचित रखरखाव, बेहतर संचालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता, एसडीओ घाटशिला श्री सच्चिदांनद महतो, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement