जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आज विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों/अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार और एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में अयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के तहत कार्ययोजना तैयार करने को लेकर चर्चा कर दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी कंपनियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मचारी अपना मतदान जरूर करें। उन्होंने 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम लिस्ट में नहीं है, तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर ऐप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और जिनको कुछ सुधार करवाना है वे फॉर्म 8 भरने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देष दिया कि प्रत्येक औद्योगिक इकाई में इलेक्शन सेल का गठन किया जाए। साथ ही पार्टनर आइकन का भी चयन जल्द करने का निर्देष दिया। उन्होंने कार्य योजना बनाकर स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, ई–टॉक समेत अन्य गतिविधियाँ व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने पर विषेष ध्यान देने की बात भी कही।
मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए करें प्रेरित
उप विकास आयुक्त ने स्वीप कार्यक्रम के तहत 21 फरवरी को अयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया। उक्त दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं वयवस्तिथ तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया। स्लोगन अभियान, सेल्फी कांटेस्ट, बच्चों के लिए लेखन प्रतियोगिता, पेपर बैग्स में मतदाता जागरूकता से संबंधित लोगो या स्लोगन का मुद्रण करने का निर्देश दिया। इन सभी गतिविधियों को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया जिससे कि अधिकाधिक मतदाताओं को वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
बैठक में डीसीएलआर श्री गौतम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि /अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।