RTE के अंतर्गत शत प्रतिशत नामांकन की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराने के लिए बनाया गया पोर्टल, कमजोर एवं अभिवंचित समूह के बच्चों को मिलेगा लाभ
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा RTE के तहत जिले के गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में आरक्षित सीट पर कमजोर एवं अभिवंचित समूह के बच्चों के नामांकन हेतु ऑनलाईन पोर्टल-https://rteeastsinghbhum.com लॉन्च किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी उपस्थित थीं।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने ऑनलाईन पोर्टल के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि इसके माध्यम से शत प्रतिशत नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त पोर्टल पर बच्चों के अभिभावक / पालक के द्वारा दिनांक 25.01.2024 से 10.02.2024 तक आवेदन किया जा सकता है।
पोर्टल लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक कमजोर एवं अभिवंचित समूह के बच्चों से प्राप्त आवेदनों का मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें नामांकन की प्रक्रिया से लाभान्वित करना है।