जिला जेल में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमीकेंद्रीय मंत्री रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदटीकमगढ़। जिला जेल टीकमगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भक्तिभाव, हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमे केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय डॉ वीरेन्द्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।आज जिला जेल टीकमगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व भक्तिभाव, हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जेल में बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झांकी, झूला एवं मटकी सजाई गई। जिला जेल के समस्त स्टॉफ एवं बंदियों की सहभागिता से जेल परिसर को श्रीकृष्ण भक्तिमय बनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक, जेल उप अधीक्षक के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया गया। उनके शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा उनके जीवनदर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर बंदियों द्वारा कहानी सुनाई गई। साथ ही कलेक्ट्रेट कीर्तन मंडली के द्वारा भजन, आरती का कार्यक्रम आनंद सहित सपन्न कराया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर समस्त जेल परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की एवं हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों से गुंजायमान होता रहा।
Homeजिला जेल में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी केंद्रीय मंत्री रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद