उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में 1. प्राथमिक विद्यालय झारखंड बस्ती, डिमना मानगो 2. आदिवासी जनकल्याण विद्यालय, उलीडीह मानगो 3. साउथ प्वाइंट स्कूल, पोस्ट ऑफिस रोड मानगो 4. संकोसाई खड़िया बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र में जरूरी सुविधा बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसे संबंधित बीडीओ, सीओ सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस चुनाव में 85+ आयु वर्ग के मतदाताओं को होम वोटिंग कराये जाने का प्रावधान किया गया है, वैसे मतदाताओं को के बीच भी होम वोटिंग को लेकर जागरूकता लायें एवं शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर अपर उपायुक्त, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीओ मानगो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।