Breaking News
‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जमशेदपुर सदर के गैताडीह में वल्नरेबल पॉकेट के मतदाताओं से किया संवाद, बोले- बिना भय, दवाब, प्रलोभन के भयमुक्त होकर करें मतदान

Follow

Published on: 23-04-2024

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित, अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, किशोर कौशल, वरीय पुलिस अधीक्षक

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल जमशेदपुर सदर प्रखंड के वल्नरेबल पॉकेट गौताडीह लड़का टोला में मतदाताओं का कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने पहुंचे । इस दौरान जिला के वरीय अधिकारियों ने बूथ संख्या 69 एवं 70 के मतदाताओं से संवाद स्थापित कर भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए उत्साहित किया।

कहा कि अपने सगे-संबंधियों, आस पड़ोस के लोगों के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर मतदान करने 25 मई को बूथ तक पहुंचें। किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना दबाव एवं लोभ, लालच के लोकतंत्र की मजबूती में मतदान करें, एक-एक वोट कीमती है, इसका विवेकपूर्ण उपयोग करें।

उत्सव के माहौल में मतदान करने की अपील, इस बार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे शाम तक दिन भर कर सकेंगे मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि मतदान 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लगभग 60 घरों के इस टोला में रहने वाले प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं इसकी जनकारी बीएलओ से ली। मतदातओं को यह जानकारी भी दी कि बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचायी जाएगी।

मतदाता पर्ची नहीं होने की दशा में भी आयोग की ओर से निर्धारित 12 अन्य वैकल्पिक परिचय पत्रों में किसी एक को दिखाकर वोट दे सकते हैं जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, लिमिटेड कम्पनियों की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, एडीएम (एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, डीटीओ श्री धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री लालजीत राम, डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।