जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतगणना को लेकर प्रत्याशी एवं चुनाव अभिकर्ताओं के साथ की बैठक, व्यवस्थाओं से कराया अवगत

मतगणना केंद्र परिसर में बिना पहचान पत्र प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

4 बजे खुलेगा ETPBS और पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम, 7 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे, प्रत्याशी अपने कॉउंटिंग एजेंट की करेंगे प्रतिनियुक्ति

पूर्वाह्न 8 बजे शुरू होगी पोस्टल बैलेट और ETPBS की गणना, 8:30 से शुरू होगी ईवीएम के मतों की कॉउंटिंग

Advertisement

जमशेदपुर (झारखंड)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 04 जून को को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना प्रस्तावित है। मतगणना कार्य पूरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर मतगणना से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव बैठक में मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना संबंधित गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिये सभी आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हैं।राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल के लिये काउंटिंग एजेंट रखे जा सकते हैं।

पूर्वाह्न 07:59 तक प्राप्त किये जायेंगे सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग एजेंट रखने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन से अवगत कराया। उन्होने कहा कि प्रत्याशियों एवं सभी काउंटिंग एजेंट को मतगणना के दिन कॉलेज परिसर में प्रवेश हेतु पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से सभी काउंटिंग एजेंट को सूचित कर दें ताकि निर्धारित समय में सभी मतगणना परिसर में प्रवेश कर जायें।

ईवीएम स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल के बीच ईवीएम लाने के लिये अलग से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 360° मूवमेंट वाला पर्याप्त सीसीटीवी भी लगवाया जा रहा है। पर्याप्त वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी ताकि हर स्पॉट पर पूरी निगरानी हो सके। कोई भी एरिया शैडो एरिया नही रहेगा, चप्पे चप्पे पर पूरी निगरानी रहेगी।

मतगणना के लिए विधानसभावार देखें तो 44-बहरागोड़ा के लिए 14 टेबल, 45-घाटशिला हेतु 15, 46-पोटका के लिए 16, 47- जुगसलाई के लिए 20, 48-जमशेदपुर पूर्वी के लिए 19 तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी के लिए 16 टेबल लगाये जाएंगे।

इसके अलावा 04 जून को पूर्वाह्न 7:59 बजे तक सर्विस वोटर के पोस्टल बैलेट प्राप्त किये जायेंगे।सुबह 04 बजे ETBPS और पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम खुलेगा, वहीं पूर्वाह्न 7 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। 08 बजे से ETPBS और पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी, वहीं 8:30 बजे से ईवीएम से कॉउंटिंग शुरू किया जाएगा।

मतगणना केंद्र में प्रवेश के दौरान काउंटिंग एजेंट को कॉपी, पेन एवं कागज लाने की ही अनुमति होगी, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खाने-पीने की वस्तु या अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नही हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि अपने स्तर से सभी बातों को अच्छे से काउंटिंग एजेंट को ब्रीफ कर दें, दिए गए दिशा-निर्देशों एवं अनुशासन का पालन करेंगे।

उन्होने कहा कि काउंटिंग एजेंट को मतगणना के दौरान कुछ पूछना/ जानकारी/ समस्या/ शिकायत रहने पर सीधे तौर पर एआरओ, आरओ, या ऑब्जर्वर को संज्ञान में दे सकते हैं। सभी पदाधिकारी मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर में मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा बताया गया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। 04 जून को ड्राई डे रहेगा, सभी अनुज्ञप्तिधारी सरकारी शराब दुकान बंद रहेंगे, साथ ही किसी भी प्रकार से अवैध शराब बिक्री पर निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement