![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231006-WA0370-1024x768.jpg)
पाटन उन्नाव। अमर शहीद व क्रांतिकारी तथा स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत राजा राव रामबख्श सिंह की मूर्ति का अनावरण 9 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना सुनिश्चित हुआ है जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह ने तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के कस्बा पाटन, ककरारी, धानी खेड़ा, खरझारा, वारा सगवर, भगवंत नगर ,ऊंच गांव ,बाबू खेड़ा ,आदि दर्जनों गांव में संपर्क कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री के विचारों को सुनने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। संपर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा का लोगों द्वारा स्वागत सम्मान भी किया गया।