जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी प्रखण्डों के नोडल के साथ किया वी.सी, सभी प्रखण्डों के ‘सिम्बा’ व्हाट्सएप ग्रुप से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की गतिविधियों से आमजनों को त्वरित गति से अवगत कराने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखण्डों के लिए ‘सिम्बा’ व्हाट्सएप ग्रुप(जैसे सिम्बा घाटशिला, सिम्बा पटमदा आदि) बनाया गया है। इसके अलावा सभी प्रखण्डों के नोडल को जोड़ते हुए ‘सिम्बा’ नोडल डिस्ट्रिक्ट ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें दी जाने वाली सूचनाओं को प्रखण्डों के ग्रुप में भेजा जाता है।
पंचायत स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे इसी को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी प्रखण्डों के नोडल के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रखण्डों के ग्रुप से बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ साथ आम जनता को भी जोड़ें।
ग्रुप में पंचायत जनप्रतिनिधि, जल सहिया, सेविका, सहायिका, तेजस्विनी क्लब के सदस्य, सहिया, शिक्षक, पारा शिक्षक, पीडीएस डीलर, किसान मित्र, सीएलएफ सदस्य, जेएसएलपीएस की सखी दीदी, पत्रकार, शिल्पकार, कारीगर तथा प्रखण्डों में रहने वाले सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व पर बल दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सूचनाओं का त्वरित रूप से संप्रेषण जरूरी है ताकि अधिकाधिक लोगों तक सही समय मे जानकारी पहुंचाई जा सके।