कुल 26 टीमों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया मतपत्र एकत्रित करने हेतु रवाना
देवघर (झारखंड)। लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर आज दिनांक 26.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की उपस्थिति में विकास भवन परिसर से सभी 26 टीमों को रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि ये सभी टीमें देवघर जिला क्षेत्र में सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, जिन्होंने पोस्टल बैलट के लिए अपना निबंधन करवाया है। उनके घर-घर जाकर पोस्टल मतपत्र एकत्र करेंगे।
यह कार्यक्रम आज से कल 27 मई तक चलेगा। पोस्टल बैलट के लिए निबंधित 151 मतदाताओं से वोट दिलवाकर पोस्टल जमा कर लिया जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता हेतु सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीडियो रिकाॅर्डिंग हेतु साथ मे टीम को भेजा गया है।
■ मतदाताओं को सुविधा हेतु होम वोटिंग की व्यवस्था
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन द्वारा गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र व्यक्तियों से मतदान करवाया जाना है। ऐसे में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण हैं।
ज्ञात हो कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा हेतु उन्हें पोस्टल बैलट का विकल्प चुनाव आयोग ने दिया है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री विभूति मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित कोषांगों के अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया बंधु आदि उपस्थित थे।