मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन एवं स्थानांतरण संबंधी लिए गये फार्म
विशेष शिविर में आज मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 2834 आवेदन
नाम काटने के 1018 आवेदन और संशोधन के 1143 आवेदन प्राप्त
कांकेर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ विधानसभा क्षेत्र के 221, भानुप्रतापपुर के 266 एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के 240 इस प्रकार जिले के सभी 727 मतदान केन्द्रों में आज 19 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए फार्म प्राप्त किये जा रहे हैं, कल 20 अगस्त को भी इन मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ के द्वारा फार्म संबंधी दस्तावेज प्राप्त किये जा रहे हैं। मतदान केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप-9, 10, 11 एवं 11क में चस्पा किया गया, ताकि उस क्षेत्र के मतदाता व आम नागरिक प्राप्त दावे, आपत्तियों का अवलोकन कर सकें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर, भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण कर प्राप्त फार्मों की जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन कार्यालय के प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदान केन्द्रों में आयोजित विशेष शिविर में आज मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 2834 आवेदन, नाम काटने के 1018 आवेदन और संशोधन के लिए 1143 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने से संबंधित 1775 आवेदन, नाम काटने के लिए 515 आवेदन और संशोधन के लिए 546 आवेदन प्राप्त हुए। कांकेर विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के 505 आवेदन, नाम काटने के 202 आवेदन और संशोधन के 307 आवेदन प्राप्त हुए तथा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 554 आवेदन, नाम विलोपन के लिए 301 आवेदन तथा संशोधन के लिए 290 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कल 20 अगस्त को भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।