- जैन समाज द्वारा भगवान आदिनाथ जयंती पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
टीकमगढ़: शहर में भगवान आदिनाथ जयंती के अवसर पर श्री १००८ अतिशय कारी पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई है,यह जानकारी देते हुऐ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया” कि
देवाधिदेव 1008 भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती पर आज जैन समाज ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर परिवार सहित जूलूस में शामिल हुए जगह-जगह रंगोलिया बनाई गई श्रीजी की आरती उतारी
भगवान आदिनाथ के जयकारा लगाते हुए सभी ने मंगल गीत पर माताएं बहने और पुरुष नृत्य करते हुए
घोड़ों पर सवार धर्मध्वजा लिऐ , बैंड, एवं वाहनों में कटाउट,दूसरा बैंड,पाठशाला के बच्चे,महिला मंडल,बग्गिया,2 झांकी,दिव्य घोष,रथ,दूसरा दिव्य घोष,विभिन्न मंदिरों के विमान ,पुरुष श्रावक! एवं समस्त माताएं बहने साथ रहे
कार्यक्रम की शुरुवात दोपहर 1.30 बजे श्री 1008 अतिशयकारी पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर पपौरा चौराहा,जेठा चौराहा,, कटरा बाजार,जवाहर चौक,पुरानी गल्ला मंडी,लुकमान चौराहा,महावीर पार्क,सेल सागर,गांधी चौक होते हुऐ शाम 4.00बजे राजेंद्र पार्क पहुंचे, जहां श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा एवम् मुनिश्री के मंगल प्रवचन का लाभ सभी समाज को प्राप्त हुआ इस मौके पर हजारों की संख्या में माताएं, बहने, बच्चे, पुरुष, सम्मिलित हुए
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240403-WA0075-1024x768.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240403-WA0068-1024x768.jpg)