मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सरवान कुमार की रिपोर्ट।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240528-WA0179-1024x577.jpg)
ज्येष्ठ माह में पहले बड़े मंगलवार के अवसर पर आज दिनांक 28.05.2024 को यातायात पुलिस कार्यालय उन्नाव में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा आम जनमानस/राहगीरों को शरबत वितरण किया गया।