झाँसी-उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश यूथ मिनी ओलंपिक गर्ल्स 2023 के लिए झांसी मंडल अंडर-19 बालिका खो खो टीम का ट्रायल दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को कम्पनी बाग़ बरुआसागर झाँसी मे संपन्न हुआ जिसमें झांसी मंडल के ललितपुर जालौन,झाँसी जिलों से लगभग 40 बालिका खिलाड़िओ नें ट्रायल दिया जिमसे से 12 सदस्यीय की टीम अमृता(झाँसी ),खुशी (झाँसी) ,महक(झाँसी ),आरती(झाँसी )निर्जला (ललितपुर) पूजा (झाँसी) ,संजलि(झाँसी ) रिमझिम(जालौन) संध्या(झाँसी ),मुस्कान (जालौन) काजल जालौन का चयन किया गया. मण्डलीय ट्रायल के मुख्य अतिथि डॉ रोहित पाण्डेय नें खिलाड़िओ से परिचय प्राप्त किया एवं कहा की बरुआसागर मे पहली बार ये खो खो मण्डलीय ट्रायल हुआ और विभिन्न स्कूलों से बालिकाओं नें प्रतिभाग किया ये ट्रायल नई जगह पर होने से नये खिलाड़िओ को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला जो आज ग्राउंड मे दिखा, सभी चयनित खिलाडी मण्डल झाँसी से प्रतिभाग करेंगे एवं अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसी उम्मीद लगाते है,इस मोके पर मण्डलीय उपाध्यक्ष उदय पाण्डेय नें कहा ट्रायल का बरुआसागर मे होना काबिले तारीफ है बरुआसागर से पूर्व मे 2 खो खो खिलाडी नेशनल खेल चुके है इस बार भी खिलाडी नेशनल मे प्रतिभाग करेंगे,खिलाड़िओ की प्रतिभाओ के बीच मे आर्थिक स्तिथि को आड़े नहीं आने देंगे सम्भवत हर मदद खिलाड़िओ की जाएगी जिससे एक दिन वह जिला एवम देश का नाम रौशन करें इस मोके पर चयन कर्ता मे डॉ स्वपना सक्सेना,ठाकुरदास कुशवाहा अखिलेश कबूतरा ब्रजेन्द्र यादव रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे फाउंडेशन सदस्य डॉ जितेन्द्र सिद्धार्थ,स्वेता राय शिवानी राय अभिषेक कुशवाहा अजरुद्दीन, नीलेश राजेंद्र गोविन्द झा उपस्थित रहे संजीव सरावगी उप्र गर्ल्स मिनी ओलम्पिक झाँसी मण्डल कोर्डिनेटर नें बताया की टीम 16 से 18 नवम्बर को वाराणसी मे प्रतिभाग करेंगी आभार मण्डल संयोजक नृपेन्द्र सिंह परिहार नें व्यक्त किया.
Homeझाँसी मण्डल अंडर 19 बालिका की टीम का हुआ चयनित खिलाड़िओ को फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन देगा 15 दिवसीय निशुल्क खो खो केम्प