Breaking News
हत्या, धोखाधड़ी, जुए का अड्डा: चीन ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों को क्यों दी फांसी?‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की फिल्म की नजर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये पर है |लंबी पारी का अंत सपने के अधूरे रह जाने के साथ हुआ। पुणे समाचार‘उन्हें छूट पसंद है..’: ट्रम्प के सहयोगी का कहना है कि भारत को टैरिफ राहत पाने के लिए रूसी तेल पर और अधिक काम करना होगा‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया

झांसी महानगर:अधिकतम मछली उत्पादन करने वाले मछुआरों को पुरस्कृत करें-डॉक्टर संजय कुमार निषाद(मंत्री मत्स्य विभाग)

Published on: 07-09-2024

दिनांक – 07.09.2024

मछुआरा समुदाय का विकास माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता : मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग

मनरेगा की धनराशि से मरम्मत योग्य जलाशयों एवं पोखरों को ठीक कराया जाए

पट्टों के आवंटन में ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए मछुआ समुदाय के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाए

ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टों के आवंटन की सूचना प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जाए, इस हेतु पंचायत सहायकों की जिम्मेदारी तय की जाए

सीमित पानी की उपलब्धता वाले तालाबों में मत्स्य पालन हेतु बायोफ्लेक पद्धति को प्राथमिक दी जाए

अधिकतम मछली उत्पादन करने वाले मछुआरों को पुरस्कृत करें

मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभागीय योजनाओं समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न

झांसी : आज माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में जनपद के मत्स्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
माननीय मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मछुआरा समुदाय का विकास माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शुमार है, इस हेतु विभागीय अधिकारी विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं से मछुआरा समुदाय के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित सरकारी पोखरो एवं जलाशय को ट्यूबवेल के माध्यम से जलमग्न कराएं, इसके साथ ही कृषकों को शासन की योजनाओं से जोड़ते हुए नि:शुल्क विद्युत संयोजन भी मुहैया कराए जाएं।
मत्स्य विभाग के अंतर्गत पट्टों के आवंटन में ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए पट्टा आवंटन में मछुआ समुदाय के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टों के आवंटन की सूचना प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जाए, इस कार्य में पंचायत सहायकों की भूमिका पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विकासखंडों में मत्स्य पालन हेतु पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में पूर्ण नहीं है वहां पर स्थापित तालाबों में बायोफ्लेक पद्धति के माध्यम से मत्स्य पालन कराया जाए।
बैठक में माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में अधिकतम मछली उत्पादन करने वाले मछुआरों को पुरस्कृत किया जाए इसके साथ ही जनपद में स्थापित बैंकों के प्रतिनिधि बैंक स्तर पर लंबित किसान सम्मान निधि के आवेदनों का समय से निस्तारण पूर्ण कारण इसके साथ ही किसान सम्मन निधि से मछुआ समुदाय के अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं।
सरकार द्वारा मत्स्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रदान करते हुए उपनिदेशक मत्स्य विभाग श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद झांसी में मत्स्य विभाग के अंतर्गत कुल 15 पद स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष कार्यालय में कुल 9 पदों पर कार्मिक तैनात हैं। इस पर मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए की जनपद स्तरीय कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने हेतु निदेशालय स्तर पर पत्राचार करें।उप निदेशक, मत्स्य ने ग्राम सभा के तालाबों के पट्टों के आवंटन की समीक्षा में बताया कि जनपद में कुल 598.17 हेक्टेअर क्षेत्रफल पर कुल 352 तालाब स्थापित है, जिनमें से वर्तमान समय तक कुल 455.12 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर 309 पट्टे आवंटित किए गए हैं। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित जलाशयों एवं पोखरों को पूर्ण रूप से जलमग्न किया जाए, इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मनरेगा की धनराशि से मरम्मत योग्य जलाशयों एवं पोखरों को ठीक कराया जाए। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिदेशक मत्स्य श्री पुनीत सिंह, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री अजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड नगरीय सुश्री रेनू वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग श्रीमती दीपमाला सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।