झांसी महानगर:जनपद में आज उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न

दिनांक 31 अगस्त 2024

ज़िलाधिकारी एवं एसएसपी ने देर रात रेलवे स्टेशन पर बनाई गई हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण, परीक्षार्थियों से किया संवाद

परीक्षार्थियों के रूकने हेतु नगर निगम द्वारा मेडिकल कॉलेज के पास पिछोर में शेल्टर होम का किया निरीक्षण और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मेडिकल कॉलेज स्थित धर्मशाला में पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों के रुकने एवं खान-पान की व्यवस्था को भी देखा

Advertisement

जनपद में आज उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न

अंतिम दिन परीक्षा में प्रथम पाली में 5439 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5104 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत कंट्रोल रूम क निरीक्षण करते हुए कैमरे किसी भी दशा में बंद न हों के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने जनपद में शान्ति पूर्ण परीक्षा के आयोजन पर दी समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बधाई

झांसी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसएसपी श्री राजेश एस देर रात अचानक रेलवे स्टेशन पर बनाई गई हेल्प डेस्क के निरीक्षण पर पहुंचे। वहां उन्होंने आने वाले परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेशन पर ही अस्थायी शेल्टर होम में दी जा रही व्यवस्थाओं को देखा, इसके पश्चात उन्होंने परीक्षार्थियों को रोकने की व्यवस्था हेतु मेडिकल कालिज के पास पिछोर में नगर निगम द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में का निरीक्षण करते हुए वहां परीक्षार्थियों के रुकने और उनके खान-पान की व्यवस्था को देखा और दिशा निर्देश दिए। 
  आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भरती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जनपद में उक्त परीक्षा दिनांक 23 अगस्त-2024 से दो पालियों में पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित हुई।
  परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने बनाए गए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया और प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमाण्ड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए।उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को भी देखा तथा मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग की जानकारी ली। कक्ष का भ्रमण करते हुए उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी ली और उपस्थित अभ्यर्थियों की आईडी का मौके पर रैंण्डमली सत्यापन किया।
  सकुशल,शान्तिपूर्ण और सुचिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के दृष्टिगत निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज एवं पंडित कृष्ण चन्द शर्मा इंटर कॉलेज व डीएवी इण्टर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो, इसे कक्ष निरीक्षकों द्वारा सावधानीपूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
 नगर में आज उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का जो पुनः आयोजन दिनांक 23, 24, 25 ,30 और आज 31 अगस्त 2024 को 27 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपादित हुई। उन्होंने जनपद में सकुशल,निर्विघ्न और शान्तिपूर्ण परीक्षा आयोजित कराए जाने पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 उन्होंने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा,वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को देखा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित हैं, उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराए जाने के निर्देश देते हुए की गई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गई, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किए ज़ाने के निर्देश दिए। 
  पुलिस परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पाली में क्रमशः11424 एंव 11424 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था परंतु प्रथम पाली में 5439 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा 5985 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया तथा 6320 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय सहित प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement