झांसी महानगर:बैठक में अनुपस्थित रहने एवं विभागीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरगांव के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही के निर्देश

प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: मण्डलायुक्त

शिक्षा के विकास हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाचार के साथ करें कार्य

खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक एवं छात्रों की शत-प्रतिशत गुणात्मक उपस्थिति सुनिश्चित करायें

Advertisement


झांसी: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का शिक्षा प्राप्त करना एक अधिकार है। उन्होंने झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर आख्या उपलब्ध कराएं कि उनके क्षेत्र में 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं है।
मण्डलायुक्त ने बच्चों के नामांकन के समय आधार संख्या का प्रतिशत कम होने पर स्थिति में सुधार के लिये खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाकवार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे आधार नामांकन के लिये विकास खण्डवार कैम्प आयोजित कराकर शत-प्रतिशत कार्य कराया जा सके। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों में निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा करते हुये असंतृप्त विद्यालयों में शेष कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरगांव के बार-बार अनुपस्थित होने एवं विभागीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरगांव के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित करें, इसके साथ ही उन्होने उपस्थित झांसी मण्डल के अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यालय निरीक्षण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रतिदिन 03 विद्यालयों का निरीक्षण अनिवार्य रुप से करें, जिससे विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हो सके। उन्होने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पूरी बाजू की ड्रेस में उपस्थिति सुनिश्चित करायें, इसके साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली निरीक्षण में वृद्धि लायें। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के विकास हेतु विभागीय अधिकारी प्रतियोगिता के साथ गुणात्मक सुधार लाने का प्रयास करें, इसके साथ ही विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार नियमित रूप से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए, जिससे विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं कौशलात्मक ज्ञान का उद्भव हो सके।
बैठक में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग श्री अरुण कुमार शुक्ला द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं (विद्यालय के संतृप्तीकरण, विद्यालय निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन, विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, पीएम श्री विद्यालय, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, डीबीटी एवं निपुण विद्यालय बनाये जाने) की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

बैठक में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अरुण कुमार शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी विपुल शिव सागर, बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चन्द्र प्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर रामवीर सिंह सहित झांसी मण्डल के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement