झांसी महानगर:माननीय मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

दिनांक 06 सितम्बर 2024

विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर किया असंतोष व्यक्त,मा0 मंत्री जी ने व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

जल जीवन मिशन नगरीय परियोजना अक्टूबर 2024 को होगी प्रारम्भ, निर्धारित किया लक्ष्य

Advertisement

किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाए सुनिश्चित

जनपद में राष्ट्रीय पोषण मिशन माह में आंगनबाड़ी केंद्रो पर अति कुपोषित बच्चों पर हो अधिक फोकस

जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करें

अधिकारियों को निर्देश किसानों को उर्वरक/बीज की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करें :- माननीय मंत्री जी

झांसी: आज माननीय मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में चल रहे अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए झांसी विकास प्राधिकरण को अवैध कॉलोनी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण होने से पूर्व ही कार्य पर रोक लगाया जाना सुनिश्चित करें। जो भी कार्य किया जाए वह नियमानुसार ही सुनिश्चित निश्चित हो।
विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि जनपद में नगरीय क्षेत्र का विकास तथा बीडा के कारण विद्युत आपूर्ति में की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए जल्द ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कार्य योजना बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने भी विद्युत विभाग को आड़े हाथ लिया और विभाग की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की शिकायत की। मा0 मंत्री जी सख्त अंदाज में निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक करते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। 
  समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरी क्षेत्र में विद्युत उपलब्धता को बढ़ाने हेतु 15 दिन में विधानसभा क्षेत्रवार प्रोजेक्शन बनाएं,जहाँ जो भी आवश्यकता है उसका उल्लेख करें ताकि आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सके।बैठक में उपस्थित क्षेत्रवार अधिशासी अभियंता विद्युत ने अपने अपने क्षेत्र में क्षमता वृद्धि की जानकारी दी।
 मा0 मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने समीक्षा के दौरान आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत अंतर्गत सैम और मैम बच्चों को चिह्नित कर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाये ताकि उनके स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में कुपोषित /अतिकुपोषित बच्चे न हो उसके लिए प्रारम्भ से ही की किशोरियों को लक्षित करते हुए उन्हें आयरन की कमी को दूर करने के लिए पौष्टिक भोजन की जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को भी गर्भ धारण के दौरान अभियान चलाकर पौष्टिक भोजन एवं दवाओं का सेवन कैसे किया जाये की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन ग्रहण करने लाभ की जानकारी देते हुए बताएं कि प्रसव के दौरान कोई समस्या नहीं होगी और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकेगें। 
 विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है,जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्राथमिकता है। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के अंतर्गत लाभार्थियों को अस्पताल में  बीमारियों का इलाज बेहतर हो। उन्होंने योजना अंतर्गत चिन्हित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों यहां तक की डायलेसिस युनिट संचालित होने पर कार्डधारकों को लाभ प्राप्त हो रहा है पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्कूलों में बच्चों की आँख टेस्टिंग किए जाने का सुझाव दिया।
 बैठक में मा0 मंत्री बेबी रानी मौर्य जी ने नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित करते हुए पेयजल आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आप जलापूर्ति सुनिश्चित करते हुए अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने योजना अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डाले जाने के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त की हैं उन्हें पुनः गुणवत्ता के साथ सुधारे जाने के निर्देश दिए।
 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने विद्युत विभाग द्वारा बीस घंटे की आपूर्ति को झुठलाते हुए क्षेत्र में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जो सड़क क्षतिग्रस्त की गई हैं उनकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि सड़कों का सत्यापन किया जा सके। 
 समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान मेयर श्री बिहारीलाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र में 80% अवैध कॉलोनी जिस कारण क्षेत्र में समस्याएं अधिक हैं, उन्होंने झाँसी विकास प्राधिकरण को अवैध कॉलोनी पर कार्रवाही न करने पर घेरते हुए अवैध कालोनी पर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। उन्होंने नगर में बेसमेंट में संचालित हो रहे नर्सिंग होम,होटल पर समान रूप से कार्यवाही करने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यों पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवर अभियंता द्वारा सुविधा शुल्क लेने के बाद नियम विरुद्ध विद्युत संयोजन दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई साल पहले रानीपुर क्षेत्र में रतौसा रानीपुर मार्ग के लिए लगभग 27 लाख रुपए दिया गया था परन्तु अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 
बैठक में सदर विधायक रवि शर्मा ने अब भगवन्तपुरा स्थित स्लाटर हाउस तक डामर रोड बनाए जाने पर नगर निगम की मंशा पर सवाल करते हुए धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्र में लोगों की बीती हुई गर्मी बहुत ही संकट भरी रही। आने वाले समय में समस्या न हो इसके लिए शासन स्तर पर सुगम योजना को पुन: प्रारंभ करने का सुझाव दिया। उन्होंने बढ़ते शहरीकरण से और बीडा तथा जेडीए द्वारा 500 एकड़ भूमि पर कॉलोनी डेवलप करने से विद्युत खपत को कैसे पूरा किया जाएगा। विद्युत विभाग से इसके संबंध में जानकारी मांगी। 
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा से दौरान विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने भी विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए बताया की गरौठा क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं तो विभाग पैसा लेने के बाद ही उन्हें बदला जाता है। यदि ग्रामीणों द्वारा पैसा नहीं दिया जाता तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा देवरी से धनौरा तथा गढ़बई से ककरबई तक के मार्ग को यातायात हेतु सुलभ बनाए जाने का सुझाव दिया।
 इस दौरान बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा हुई। पंचायती राज   विभाग, खाद्य विपणन, उच्च शिक्षा, सेतु निगम की संचालित परियोजनाओं की भी जानकारी ली गई।
 बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त माह जुलाई में हुई बैठक के निर्णय पर क्या कार्यवाही की गई जानकारी दी।

समीक्षा बैठक में विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, एडीएम प्रशासन ए के सिंह, सचिव जेडीए उपमा पांडेय,एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement