झांसी महानगर:शहीद कैप्टन एंथोनी ‘ शौर्य चक्र ‘ की श्रद्धांजलि सभा संपन्न।

8 सितंबर 2024

शहीद के स्मृति द्वार की बदहाली पर पूर्व सैनिकों एवं नागरिकों ने जताया रोष।

झांसी। 4 सितंबर 2026 को श्रीनगर में आतंकियों से मुठबेड में शहीद हुए खाती बाबा निवासी कैप्टेन अजी एंथोनी के स्मृति द्वार पर आज तिरंगा शाखा मंडल झांसी एवम अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा दिनांक 08 सितंबर 2024 को जिला झांसी के खातीबाबा क्षेत्र स्थित शहीद कैप्टन अजी एंथोनी की याद में पूर्व में बनाए गए स्मृति द्वार पर आज शहीद कैप्टन एंथोनी की माता जी श्रीमती ए0 थॉमस के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

Advertisement

सभा में उपस्थित नागरिकों, पूर्व सैनिकों एवं विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में उपस्थित लोगों ने स्मृति द्वार की जर्जर बदहाल स्थिति को देखकर क्षोभ प्रकट किया एवम काफी नाराजगी जताते हुए स्मृति द्वार के रखरखाव का मुद्दा प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कही।

मुख्य अतिथि शहीद कैप्टन एंथोनी की माता जी श्रीमती ए0 थॉमस ने कहा कि देश पर जान न्योछावर कर देने वाले उनके शहीद बेटे के सम्मान में बने द्वार की दुर्दशा सम्मान नहीं अपमान है, उन्होंने कहा कि उनके बेटे के नाम पर पार्क का निर्माण और मार्ग के नामकरण की भी बात कही गई थी जो कि पूरी नहीं की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जिस शहीद ने देश के लिए जन कुर्बान कर दी उस शहीद की याद में बने द्वार के रखरखाव के लिए स्मार्ट सिटी के 933 करोड़ के बजट में से एक फूटी कौड़ी भी सरकार खर्च नहीं कर सकी।

पूर्व सैनिकों के संगठन के मुखिया देवेश खरे जी ने कहा कि हमारा संगठन पूर्व सैनिकों के परिवारों की सेवा एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहता है और शहीद कैप्टन एंथोनी के स्मृति द्वार की यह हालत होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और पूर्व सैनिकों का संगठन इसके लिए जिस स्तर पर जरूरी होगा उस स्तर पर आवाज उठाएगा।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि सैनिकों और शहीदों के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाले।लोग शहीदों की कितनी परवाह करते हैं यह इस स्मृति द्वार की दुर्दशा देख कर समझा जा सकता है, विगत कई वर्षों से स्मृति द्वार की बदहाली की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

कार्यक्रम का संचालन तिरंगा शाखा के जिला प्रभारी अनिल।कुमार ने तथा आभार तिरंगा शाखा के मंडल प्रभारी राजकुमार राव ने किया।

इस अवसर पर शहीद कैप्टन एंथोनी की माता जी श्रीमती ए0 थॉमस, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आप जिलाध्यक्ष अरशद खान, आप महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष ऑनरेरी फ्लाइंग ऑफिसर एसo एस0 प्रसाद, महासचिव वेटरन सार्जेंट देवेश खरे, आप जिला महासचिव आशीष तिवारी, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट हरिराम, सूबेदार के0 एम0 पांडेय ऑनरेरी कैप्टेन राजवीर, वेटरन मनोज राजावत, अतुल त्रिपाठी, प्रदीप सक्सेना, ठाकुर प्रसाद यादव, बालकदास, शैलेश कुमार, राजकुमार सिंह , आप वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला भाग्यलक्ष्मी अय्यर, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, हरीश कुमार, रामबाबू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र, शैलेंद्र(शीलू), प्रेम नारायण, संतोष कुमार, विजय कर्ण, हरिओम श्रीवास, राजकुमार(फौजी), दामोदर माते, साजिद निसार, रिजवान खान, सुल्तान मिर्जा, सोनू पीटर, मोहित पंचोली, प्रवीण सिमोलिया, दिनेश वर्मा, विक्रम सिंह, मानसिंह यादव, नीलम चौधरी (एड.), कामता प्रसाद, राजेंद्र पुनीत, पंकज चतुर्वेदी, बंटी आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement