झांसी में फिर सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरामानसिक रूप से विछिप्त नाबालिक को सड़क पर 112 पुलिस ने जम कर पीटा।15 वर्ष के लड़के को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल।पुलिस ने लड़के को किया गिरफ्तार।थाने लेजाकर कर दिया लड़के को पागल करार ,मामला शाहजहापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंडौर का है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।