39 वाँ नेत्रदान पखवाडा 8 सितंबर तक सक्षम झाँसी जिला ईकाई द्वारा रती आई सेंटर में होगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण
मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे द्वारा जनता से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील
झांसी।भारतीय अंधता नियंत्रण प्रोग्राम और राष्ट्रीय संस्थान सक्षम द्वारा नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त से शुभारम्भ किया गया है, जो कि निरंतर 8 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत झाँसी जिला के दृष्टिहीन व दृष्टिबाधित मरीजों का निशुल्क परीक्षण व इलाज हेतु रती नेत्र चिकित्सा केंद्र का चयन किया गया है। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे द्वारा जनता से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है।सक्षम के झाँसी जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेन्द्र नारायण ने दृष्टिहीन मरीजों के लिए नेत्र दान करने की अपील की है कि ऐसे मरीज को जिनकी कोर्निया (Cornea) मे खराबी की वजह से रोशनी नही है उन्हे मृत हुए आदमी की दान की गई कोर्निया (Cornea) लगाकर उनकी रोशनी वापस लाई जा सकती है।
इस कार्य हेतु रती नेत्र चिकित्सा केंद्र सी0पी0 मिशन कम्पाउन्ड झाँसी के डायरेक्टर मेजर डॉक्टर एम सी अग्रवाल, जो की आर0पी0 सेन्टर, एम्स दिल्ली के फेलो डॉक्टर है, व राष्ट्रीय आई बैंक के सदस्य है, वह अपने संबंधों के प्रभाव से दिल्ली मे आवश्यक इलाज दिलवाएंगे। इस हेतु नेत्र निःशुल्क परीक्षण के लिए मरीज शाम 5 बजे से 8 बजे तक बीकेडी चैराहे के पास ग्वालियर रोड, गेट नंबर 1, सी0पी0 मिशन कम्पाउन्ड मे निरंकारी आश्रम के बगल मे स्थित रती आई सेंटर मे डॉक्टर महेश चंद्र अग्रवाल (टकसारी) से संपर्क कर सकते हैं।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।