Breaking News
‘हम सभी एक ही विचार पर हैं’: मतभेद की अटकलों के बीच शशि थरूर, राहुल गांधी ने एकजुट मोर्चा संभाला। भारत समाचारहत्या, धोखाधड़ी, जुए का अड्डा: चीन ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों को क्यों दी फांसी?‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की फिल्म की नजर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये पर है |लंबी पारी का अंत सपने के अधूरे रह जाने के साथ हुआ। पुणे समाचार‘उन्हें छूट पसंद है..’: ट्रम्प के सहयोगी का कहना है कि भारत को टैरिफ राहत पाने के लिए रूसी तेल पर और अधिक काम करना होगा‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचार

झांसी महानगर:IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में झांसी रेंज ने वर्ष 2024 में लगातार चैथी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान साथ ही जनपद झाॅसी ने भी प्राप्त किया प्रथम स्थान

Published on: 06-09-2024

रेंज के जनपद प्रभारी प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध कराएं विधिक निस्तारण

शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हो – डीआईजी

झांसी।माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में अगस्त 2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा बताया गया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर *माह अगस्त 2024 में जो  शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया जिससे आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाली माह-अगस्त, 2024 मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने वर्ष 2024 में लगातार चैथी बार प्रथम रैंक प्राप्त की है। एवं उत्तर प्रदेश के जिलों की रैंकिग में जनपद झाॅसी नें प्रथम रैंक प्राप्त की है ।डी.आई.जी. महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी को आई.जी.आर.एस. शिकायतों के समाधान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से पूर्ण मनोयोग से जनशिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।  

परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को आई.जी.आर.एस. प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने एवं जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर शासन के मंशानुरूप पूर्ण मनोयोग से उनकी समस्याओं के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है । शासन की मंशानुसार डीआईजी महोदय द्वारा रेंज के जनपदों में भयमुक्त वातावरण बनाये रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दिये जाने एवं एंटी रोमियों स्क्वाड को निरन्तर क्रियाशील रहते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है। 

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।