झारखंड बास्केटबॉल टीम 73वें जूनियर नेशनल में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर रवाना

जमशेदपुर (झारखंड)। 73वें जूनियर नेशनल में भाग लेने के लिए झारखंड बास्केटबॉल टीम आज साम को भुवनेश्वर, ओड़िशा के लिए रवाना हुआ। चैंपियनशिप 4 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक आईआईटी की यूनिवर्सिटी में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

टीम को झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के मानद सचिव श्री जे.पी. सिंह सर ने चैंपियनशिप के लिए बहुत सारी शुभकमनाएं दी।

बालक टीम- मयंक कुमार (कप्तान), आर्यजीत, हर्ष तिवारी, तनिष्क, सुशांतदीप, आभास पंवार, विशाल सिंह, अमन टोपनो, कृष, राज वर्धन, तेज प्रताप, अनुराग सिंह

कोच- मोहम्मद आरिफ आफताब
सहा. कोच- राजकमल सोखी

लड़कियों की टीम- श्रुति ठाकुरी (कप्तान), पूजा, वारिधा शरीन, अशमी सिंह, ऋषिका लामा, काजल, नंदिनी राज, आकांक्षा, अशमानी, आफरीन, अनिशा मिश्रा, दीपिका राय

कोच-अज़हर खान
सहा. कोच- आदर्श कुमार
मैनेजर- आशिमा कुजूर