झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडलीय कार्यक्रम 22 को, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

चियांकी हवाई अड्डा परिसर में होगा कार्यक्रम, तैयारी पूरी

आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सौंपा जिम्मेवारी

Advertisement

पलामू (झारखंड)। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम 22 अगस्त 2024 को होगा। पलामू के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में अपराह्न 1:00 से आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री श्री बैद्यनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की माननीय मंत्री श्रीमती बेबी देवी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग की माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह होंगे।

कार्यक्रम में पलामू एवं चतरा सांसद तथा प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिलों यथा पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायकगणों को आमंत्रित किया गया है।

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में व्यापक तैयारी की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी तरह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी तय की गई है।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा, डीआईजी वाई. एस. रमेश, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा परिसर में चल रहे तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तैयारी की मामूली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारियां तय की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी नहीं रहने दें। उन्होंने जिम्मेवारियां तय करते हुए तैयारी के प्रत्येक बिंदुओं पर बारीकी से समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की हर बहनों को खुशियों का उपहार के रूप में 12 हजार रुपए दिया जा रहा है। अर्थात, हर महीने एक हजार की सम्मान राशि दिया जाना है। इस योजना के तहत लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदन की स्वीकृति के उपरांत सरकार द्वारा बहनों के बैंक अकाउंट में राशि का स्थानांतरण किया जाने लगा है। इससे पलामू ही नहीं राज्य की महिलाओं में खुशी का माहौल है।

विदित हो कि पलामू में 2 लाख 65 हजार से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जा चुकी है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement