रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा गैर सरकारी संकल्प समिति श्री केदार हाजरा ने परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान सर्वप्रथम माननीय अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न मामलों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। जिनके उपरांत उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने नगर परिषद, कल्याण, पशुपालन एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विगत वर्षों में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आम जनों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, बरसात के मौसम के मद्देनजर जल जनित विभिन्न बीमारियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने एवं किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य के केन्द्रों में आने पर पर्याप्त सुविधाएं ग्रामीणों को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष के द्वारा राजस्व संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरोध प्राप्त उपलब्धि की जानकारी ली गई वहीं उन्होंने ससमय लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इन सब के अलावा बैठक के द्वारा माननीय अध्यक्ष के द्वारा लाइन एजेंसियों यथा भवन, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंताओं से वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं, संचालित योजनाओं एवं उनके माध्यम से लोगों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई।
इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।