रांची (झारखंड)। आज झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ हुआ। इसका मकसद राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना है।
इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों, छात्र- छात्राओं, विधवा महिलाओं एवं अन्य लोगों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह योजना ना सिर्फ बुजुर्गों के लिए बल्कि उन छात्र- छात्राओं के लिए भी काफी मददगार साबित होगी, जिन्हें पढ़ने के लिए गांवों से दूर जाना होता है। गांवों एवं शहरों में इसके द्वारा बन रही बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा सभी नागरिकों को मिलेगा।
आइये, साथ मिल कर बेहतर झारखंड बनाते हैं।