टीकमगढ़ एसपी की एक और बड़ी कार्रवाई मावा ले जाती गाड़ी को किया जा सकताआगामी त्योहारों में मिठाइयों का इस्तेमाल ज्यादा होता है जिसमें कई बार नकली मावे की मिठाइयां खाने से कई लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है इसके चलते आज टीकमगढ़ एस पी के निर्देशन में एक चार पहिया वाहन से तकरीबन 13 कुंटल मावा जप्त किया गया है आपको बता दें नकली मावा बाहर से टीकमगढ़ आता और यहां से टीकमगढ़ के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी इसकी सप्लाई की जाती है लेकिन टीकमगढ़ एसपी के सरल स्वभाव और लोगों के उन पर विश्वास के चलते सूचना पर जो मावा से भरी चार पहिया वाहन को जप्त किया गया है यह कार्रवाई टीकमगढ़ एसपी के निर्देशन में हुई है जबकि यह काम फूड विभाग का है लेकिन फूड इंस्पेक्टर के द्वारा कभी भी कोई काम नहीं किया जाता वह बैठे-बैठे की वेतन प्राप्त कर रहे हैं टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी द्वारा जहां मध्य रात्रि में अवैध शराब पर कारवाई कारवाई तो वही सुबह नकली मावा पर कार्रवाई कराकर टीकमगढ़ शहर के लोगों को नकली मावे की मिठाई खाने से बचाया गया, कार्यवाही के इस दौरान उप निरीक्षक नीतीश जैन , फूर्ड अधिकारी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा