टीकमगढ़ के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं एवं पत्रकारों को किया गया सम्मानित

टीकमगढ़ शहर के रायन गार्डन में अल्पसंख्यक शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा 80 परसेंट से ऊपर लाने वाले बच्चों का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के संयोजक खलील मोहम्मद पूर्व टीआई अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ने बताया अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं का शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक एडिशनल एसपी सीताराम सत्या हृदय रोग विशेषज्ञ अमजद अली आबकारी उप निरीक्षक तलहत फैजी द्वारा छात्र-छात्राओं का और उनके माता-पिता का सम्मान किया गया ये आयोजन अल्पसंख्यक शिक्षा सम्मान समारोह कामयाब शिक्षा फाऊंडेशन के दौरा रखा गया इस प्रोग्राम में एक ऐसी बच्ची का भी सम्मान किया गया जिसने अंतरराष्ट्रीय कराटे वर्ष 2024 प्रतियोगिता में 30 किलोग्राम ग्रुप मैं गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया रोजी खान उसका भी जोरदार सम्मान किया गया इस प्रोग्राम में शिक्षकों का भी सम्मान किया गया पुलिस विभाग में सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया मंच पर बैठे सभी गड़मान्य नागरिको का भी सम्मान संयोजक अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष पूर्ब टी आई खलील खान द्वारा किया गया और इस प्रोग्राम में ईमानदारी की मिसाल कायम करने पर मोहसिन अहमद जिन्होंने पर्स बापिस लौटाया उनको भी मैडल पहना कर सम्मानित किया गया अंत मे सभी मुख्य अतिथियों ने जितने भी बहा उपस्थित पत्रकार लतीफ खान सत्तार बाबा महबूब खान समीर खान, अफसर खान , अजमत उल्ला साना, खलील खान , वसीम खान , उबेष खान, साजिद अली ,को मंच पर। स्वागत किया गया एवं मेडील पहनाकर सभी का सम्मान किया गया,

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement