Breaking News
अगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचार

टीकमगढ़ के युवा किसान ने बदली जिले की नीयति

Follow

Published on: 27-08-2024

टीकमगढ़ के युवा किसान ने बदली जिले की नीयति

अब टीकमगढ़ से भी सब्जी बिकने जाएगी अन्य राज्यो में

खर्चा मात्र 30 हजार लेकिन कमाई लाखो में

टीकमगढ़। अभी तक टीकमगढ़ जिले में अधिकांशतः सब्जियों का आयात किया जाता था अर्थात अन्य राज्यो से सब्जी टीकमगढ़ में बिकने आती थी लेकिन सब्जी के मामले में एक युवा किसान ने टीकमगढ़ की नीयति बदलकर रख दी। क्योंकि अब टीकमगढ़ भी अन्य राज्यो को सब्जियो का निर्यात करने में सक्षम हो रहा है। और यह कारनामाना टीकमगढ़ के एक युवा किसान परवेज खान मोनू ने किया है। युवा किसान मोनू खान ने बताया कि बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान भाईयो को पारंपरिक खेती के तरीके बदलने की जरूरत है। जिसमे लागत भी कम होती है और मुनाफा लाखो में होता है।
युवा किसान मोनू खान ने बताया कि खेती का उन्नत तरीका ड्रिप सिस्टम एबं मलचिंग पद्धति से खेती करके कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। ड्रिप सिस्टम में पानी कम लगता है और इस तकनीक में कुएं से पानी लेकर पानी को फिल्टर किया जाता है और फिर पाइप लाइन द्वारा ड्रिप सिस्टम से फसल को पानी दिया जाता है। जबकि इसके पूर्व स्प्रिंगर तकनीक से खेती होती थी जिसमें पानी ज्यादा लगता था।
साथ ही मलचिंग पद्धति से फसल के आसपास खरपतवार पैदा नही हो पाती है। जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार अच्छी होती है। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात ये है कि उक्त कार्य में 150 से 200 परिवारों को रोजगार भी मिलता है। जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
युवा किसान मोनू खान ने बताया कि बो सब्जियों में अभी हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, टमाटर व अचार मिर्च की मलचिंग पद्धति व ड्रिप सिस्टम से खेती कर रहे हैं। मोनू खान ने बताया कि उक्त सब्जियों का निर्यात सागर, झांसी, ललितपुर, दमोह, कानपुर, उरई की मंडी में किया जा रहा है।
मोनू खान के अनुसार एक एकड़ में 30 क्विंटल तक मिर्च का उत्पादन हो रहा है।
एक एकड़ में फसल बोने से लेकर फसल तैयार होने तक 30 से 40 हजार रुपये तक का खर्चा आता है। और मुनाफा कम से कम 2 लाख रुपये तक मिलता है। और अगर किसान को फसल के सही दाम मिल जाएं तो अधिकतम 5 से 10 लाख रुपये एकड़ तक मुनाफा मिल सकता है। यह फसल 45 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है। बसुंधरा एग्री केयर सागर द्वारा मोनू खान को समय समय पर प्रोत्साहित कर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
युवा किसान मोनू खान ने बताया कि अभी बो 10 एकड़ में टमाटर, 20 एकड़ में हरि मिर्च, 15 एकड़ में शिमला मिर्च, 8 एकड़ में करेला, 5 एकड़ में अचार मिर्च की फसल लगाए हुए हैं। युवा किसान मोनू खान ने उक्त तकनीक के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से अपील करते हुए कहा कि जिस किसान भाई को उक्त तकनीक के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो या विजिट करनी हो तो वह युवा किसान मोनू खान से मोबाइल नंबर 8878142445 पर संपर्क कर सकता है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।