टीकमगढ़ जनपद की मऊ घाट में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
केन्द्र सरकार की योजनाओं से कराया अवगत
ग्रामीण जनों ने योजनाओं के स्टॉल पहुंच कर लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया
आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
टीकमगढ 20दिसम्बर 2023/
भाजपा वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी एवं यात्रा के जिला प्रभारी अभिषेक खरे महामंत्री अश्विनी चढ़र विभा श्रीवास्तव अभय यादव प्रफुल्ल द्विवेदी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सोवरन कुशवाहा जी रानी सोनी जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए जनपद वार रूट प्लान, सेक्टर अधिकारी, क्लस्टर मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। जिन्होंने यात्रा के माध्यम से गांव-गांव की चौपाल पर स्टार लगाकर लाभार्थी लोगों को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिलाया। सर्व समाज के हितग्राहियों में काफी उत्साह और उमंग दिखा और भारी संख्या में पहुंचकर उन्होंने अपने आवेदन प्रस्तुत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गांव-गांव में पहुंची केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से हितग्राहियों को समझाया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद मऊ घाट ग्राम में शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जायेंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जायेगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी एवं यात्रा के जिला स्तरीय प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि यात्राओं में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जिला एवं मंडल एवं ग्राम पंचायत के जिला एवं जनपदों के भाजपा समर्थित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहकर पत्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जनता की मदद की ।आवेदन में किसी भी व्यक्ति को कठिनाइयां ना हो और वह आसानी से विभागीय अधिकारियों के समक्ष योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन में ग्रामीणों की मदद करते हुए योजना का लाभ प्राप्त कराया।
(प्रफुल्ल द्विवेदी )जिला भाजपा मीडिया प्रभारी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश