टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातर कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा लगातर कार्यवाही की जा रहे हैं इसी के चलते
*थाना जतारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई *ATM से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ़्तार घटना में प्रयुक्त एक ओमनी गाड़ी ज़ब्त
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को सघन गश्त एवं रात्रि में संदिग्धों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन जतारा पुलिस द्वारा 11-12सितंबर2023की दरम्यानी रात जतारा बसस्टैंड पर लगे ATM में चोरी करने की नियत से घुसे दो व्यक्ति को त्वरित कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है इन व्यक्तियों की सूचना पर एक अन्य साथी को गिरफ़्तार किया ।घटना के लिए साथ लाए कटर एवं प्लास और चोरी की बैटरी ले जाने के लिये साथ लाई ओमनी गाड़ी को बस स्टैंड से जप्त किया है
आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
आरोपियों ने पूछताछ पर निवाड़ी , छतरपुर ज़िले में भी ATM से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया है संबंधित थाना प्रभारियों से संपर्क कर तस्दीक़ कर कार्रवाई की जा रही है
गिरफ़्तार आरोपी 1. धर्मेंद्र सिंह पिता रमेश सिंह निवासी बगोरा थाना मऊरानीपुर 2.रवि पिता रामदीन अहिरवार ग्राम जरया 3.गुलाब पिता आनंद अहिरवार निवासी जरया थाना बम्होरी कलाँ ज़िला टीकमगढ़
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी जतारा अरविंद सिंह दांगी उपनिरीक्षक मनोज दिवेदी ,प्रधान आरक्षक मनमोहन प्र आरक्षक बालकिशन एफ़आरवी स्टाफ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
तो बही थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर की गई कार्रवाई थाना देहात पुलिस द्वारा दिनांक 12/09/23 को ग्राम श्रीनगर तिगैला से चालक गजेंद्र उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल मिश्रा उम्र 23 साल निवासी ग्राम श्रीनगर थाना देहात से लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का टेक्ट्रर रजिस्ट्रेशन नम्बर MP36A3615 जिसकी ट्राली रेत से भरी थी को जप्त कर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी देहात, प्र०आर० अनिल शर्मा, अवधेश खटीक, आर० अवनीश एवं एनआरएस मलखान की सराहनीय भूमिका रही।
इसी चलते 2000/- रू के इनामी स्थाई वारंटी सहित 01 स्थाई वारंटी गिरफ्तार -थाना बम्होरीकला द्वारा प्रकरण क्रमांक 1182/17 धारा 279,337 ताहि. के 2000/-रुपए के ईनामी स्थाई वारंटी आरोपी जगदीश पिता चतुरे कुशवाहा निवासी गांधीगंज मऊरानीपुर जिला झांसी को थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा कडी मेहनत से खरगुपुरा तिगैला से गिरफ्तार किया गया व प्रकरण क्रमांक 431/17 धारा 323,294,506,34 ताहि के स्थाई वारंटी आरोपी पुष्पेंद्र पिता छोटे अहिरवार उम्र 32 साल निवासी टीला थाना बम्होरीकला को चौकी कनेरा पुलिस द्वारा कडी मेहनत से ग्राम टीला से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. रामसिया चौधरी थाना प्रभारी बम्होरीकला, उनि. आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा, प्र0आर0 नरेंद्र, आर. संगम नायक, आर. अविनेष यादव, सतीश गौतम, नागेंद्र, कमल सेंगर, राजीव मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।