टीकमगढ़ पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

टीकमगढ़ पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

पुलिस वल में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है । आज दिनांक 10.10.2023 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी ( भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर सलामी लेकर जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। जनरल परेड के बाद आगामी विधान सभा चुनाव-2023 एवं कानून व्यवस्था के परिपेक्ष्य में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस की 5 पार्टियां-अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी बनाई गई थी । बलवाइयों द्वारा नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए , जिसके पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग किया गया।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी ( भा.पु.से.) द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया साथ ही बलवा ड्रिल अभ्यास करते समय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा बलवा ड्रिल में की गई गलतियो, एवं आने वाली परेशानियो के बारे में जानकारी देकर उक्त गलतियो एवं परेशानियों के बारे में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर भविष्य में नियमबद्ध एवं प्रॉपर तरीके से बलवा ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया ।ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर कैजुअल्टी रहित प्रभावी तरीके से बलवा आदि का नियंत्रण किया जा सके।
बलवा परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम,एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे , एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम , रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, टीकमगढ़ जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी सहित लगभग 165 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement