टीकमगढ़ पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से आक्रोश बरकरार मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को एफ आई व गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन टीकमगढ़। पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बना हुआ है मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंजुमन सदर अब्दुल रज्जाक के नेत्र में मुस्लिम समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट एकत्रित होकर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरी महाराज नाम के शख्स ने पैगंबर ए-इस्लाम मुहम्मद साहब पर असभ्य टिप्पणी की है जिसको लेकर पूरे देशभर सहित दुनिया में मुसलमानों में आक्रोश है महंत की इस हरकत से महाराष्ट्र के तीन जनपदों में मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया जिस पर टीकमगढ़ के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज गुस्ताखे रसूल रामगिरी के खिलाफ एक ज्ञापन दिया और गुस्ताखे रसूल पर कार्रवाई की मांग की गई और कहा गया हैं कि जल्द से जल्द हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और एफ आई आर दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए ताकि मुस्लिम समुदाय का प्रशासन पर भरोसा कायम बना रहे उक्त ज्ञापन में मौजूद रहे अंजुमन सदर अब्दुल रज्जाक खान हाफिज अब्दुल करीम हाफ़िज़ कारी मुगीश खान, मुफ्ती शहन शाह, रसूल खान,नसीम अली, सत्तार बाबा हाफिज मोहसिन अहमद, अकरम खान , मोहसिन अहमद सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे, वही कोतवाली टीआई। आनंदराज सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही
Homeटीकमगढ़ पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी से आक्रोश बरकरार