टीकमगढ़ महेंद्र सागर तालाब में कक्षा 12 में पड़ने वाली छात्रा के डूबने की मिली सूचना,मौके पर मिले मोबाइल बॉटल और चप्पलटीकमगढ़ के महेंद्र सागर तालाब में किसी अज्ञात छात्रा के डूबने की जानकारी मिलीहै।लोगों द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात छात्रा का महेंद्र सागर तालाब पर मोबाइल,चप्पल और एक बिसलेरी की बोतल डली मिली।मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची।छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।वही महेंद्र सागर तालाब स्थित एक मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनको बचाओ बचाओ चिल्लाने की आवाज़ भी आई थी।मामले में परिजनों ने बताया कुछ माह पहले छात्रा ने डाई का सेवन भी किया था।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और एनडीआरएफ़ की टीम तालाब में छात्रा की तलाश कर रही हैं।
Homeटीकमगढ़ महेंद्र सागर तालाब में कक्षा 12 में पड़ने वाली छात्रा के डूबने की मिली सूचना,मौके पर मिले मोबाइल बॉटल और चप्पल