जमशेदपुर (झारखंड)। टेल्को बारीनगर स्थित मेन रोड में पाइप लाइन को जोड़ने के लिये एक जंक्शन बना हुआ है जो सिर्फ मिट्टी से भर दिया गया है जिसके कारण पानी चालू होने पर पूरे रोड पर पानी बहने लगता है जिसके कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है, कई बार दुर्घटना घटी चुकी है कई लोगों का हाथ पैर में चोट लगा है। गाड़ी गढ्ढे के कारण गिर जाता है और लोगों को चोटे आती है।
इस संबंध में खरंगाझार स्थित जुस्को के कार्यालय में शिकायत करने पर कोई सुधार नही होता है।
इसी संबंध में आज बारीनगर के स्थानीय निवासी असद खान उर्फ बाबा ने कुछ बस्ती के लोगों के साथ जिला उपायुक्त से जुस्को के खिलाफ शिकायत पत्र दिया तथा मांग किया कि जुस्को को निर्देश दिया जाए कि उक्त स्थान पर स्थाई जंक्शन बनाया जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा नही हो।