शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
टोल का खेल होगा खत्म मुख्य न्यायाधीश सुनवाई करेंगे कल!
सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा द्वारा तय मानक से बेहद कम दूरी पर स्थापित टोल प्लाजा चौकडी को समाप्त करने को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश कल फाइनल सुनवाई करेंगे ख्यात हो कि समाजसेवी की याचिका पर हाईकोर्ट ने सचिव भूतल परिवहन भारत सरकार व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के साथ साथ परियोजना निदेशक गोरखपुर व जिलाधिकारी बस्ती को नोटिस जारी कर जबाब मांगा था जिसके क्रम में बचाव पक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर के परियोजना निदेशक भावेश अग्रवाल ने जबाव दाखिल किया था उनके द्वारा दाखिल जबाब में समाजसेवी के अधिवक्ता ने रीज्वाइंडर भी दाखिल कर दिया है जिसकी सुनवाई काफी दिनों से लम्बित थी ऐसे में श्री पाण्डेय के अधिवक्ता कन्हैया लाल तिवारी ने प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था जिसकी सुनवाई कल मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा अपनी जीत के प्रति आस्वस्त श्री पाण्डेय का कहना है कि कल टोल का खेल समाप्त करने का आदेश आ जाने से जनपद बस्ती के साथ साथ लखनऊ से गोरखपुर की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के दर्जनों जिलों के लाखों लोगों को एक अतिरिक्त टोल से मुक्ति मिलेगी।