ट्रेक्टर चालक पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी-सडक़ हादसे में हुई मौत के मामले में खुले आम घूम रहा आरोपी चालकटीकमगढ़। थाना बड़ागांव अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरवाहा निवासी रामचरण वंशकार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सडक़ हादसे में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों द्वारा राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि 30 मार्च 2024 को अनावेदक परमू रजक निवासी ग्राम ककरवाहा ट्रेक्टर मालिक एवं ड्राईवर पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थी की पत्नी शीला वंशकार को ट्रेक्टर से टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और प्रकाश वंशकार एवं रानी वंशकार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसका प्रकरण थाना बड़ागाँव में 53/ 2024 पर पंजीबद्ध हुआ था, परन्तु आज दिनांक तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही ट्रेक्टर को जप्त किया गया और न ही उनके ऊपर कोई कार्यवाही की गई, जिसके कारण अपराधीगणों के हौसले बुलंद है और वह कह रहे है कि इस प्रकरण में राजीनामा कर लो नहीं तो तुम लोगों को भी जान से खत्म कर देगें। इस संबन्ध में प्रार्थी रामचरन वंशकार तनय बल्लुआ वंशकार निवासी ग्राम सापौन थाना बड़ागाँव धसान का कहना है कि घटना 30 मार्च 2024 के दिन करीब 11 बजे की है, कि प्रार्थिया शीलाबाई को उसका पुत्र प्रकाश वंशकार मोटर साईकिल से ककरवाहा से सापौन आ रहे थे, कि रास्ते में वीरनगर तिगैला के पास अनावेदक पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाकर के टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही शीला की मृत्यु हो गई थीं और शीला के पुत्र प्रकाश और शीला की नातिन रानी वंशकार को गंभीर चोटे आई थी और शरीर में फेक्चर हो गया था। शिकायत में कहा गया है कि रानी वंशकार अभी भी गंभीर अवस्था में जीवन एवं मृत्यु से संघर्ष कर रही है और प्रकाश के हाथ व पैर में फेक्चर हो गया था। प्रार्थीगण इलाज कराने में लगे रहे, इसलिये अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है और ट्रेक्टर मालिक परमू रजक निवासी ग्राम ककरवाहा का अब उक्त प्रकरण में राजीनामा करने के लिये दवाब डाल रहा है। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है और परमू रजक कह रहा है कि यदि राजीनामा नहीं किया तो जान से खत्म कर देगें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने फरयादियों को दिया आश्वासन
Homeट्रेक्टर चालक पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी-सडक़ हादसे में हुई मौत के मामले में खुले आम घूम रहा आरोपी