ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने रेलमंत्री को सौंपा मांग पत्र!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने रेलमंत्री को सौंपा मांग पत्र!

बस्ती। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में सांसद खेल महाकुंभ में बस्ती पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को गौर तथा बभनान रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव कराने के लिए किसान मोर्चा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी, प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता गौर जटाशंकर शुक्ल, गौर मंडल अध्यक्ष व नवनियुक्त रेलवे सलाहकार सदस्य गौर विजय गुप्ता, गौर मंडल महामंत्री राजेश कमलापुरी आदि लोगों द्वारा गौर रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 तथा 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस 19037 तथा अवध एक्सप्रेस 19038 और बभनान रेलवे स्टेशन पर 15007 कृषक एक्सप्रेस अप तथा कृषक एक्सप्रेस 15008 डाउन, गोरखधाम एक्सप्रेस 12555 अप तथा 12556 डाउन गोरखधाम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस 13019 अप तथा बाघ एक्सप्रेस 13020, गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 19409 तथा 19410 के ठहराव कराने व बभनान रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगवाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement