गुरसरांय। 24 जुलाई बुधवार को शाम डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी अचानक गुरसरांय पहुंचे और इस दौरान नगर पालिका परिषद गुरसरांय कि ओर से अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार,चेयरमैन प्रतिनिधि गोविंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया,वरिष्ठ नगर पालिका लिपिक सोनू बख्शी उनके साथ रहे। डिप्टी कलेक्टर नगर के वार्ड नंबर 5 गांधी नगर एवं मऊ रोड स्थित शमशान घाट का निरीक्षण किया जिस दौरान वह सफाई व्यवस्था अच्छी न होने पर सफाई नायक अखिलेश कुमार को फटकार लगाते हुए अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार को उक्त सफाई नायक का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया और हिदायत दी गई अगर सफाई व्यवस्था में आगे कोई कमी नजर आएगी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नगर पालिका स्टाफ से निर्माण लिपिक मनीष बुधौलिया,प्रकाश नारायण दीक्षित,हरिओम,मोहन श्रीवास सहित बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद रहा। उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने गंदगी से होने वाली संक्रमक बीमारियों से निपटने के लिए बेहतरीन सफाई व्यवस्था व जल निकासी के प्रबन्ध तेज करने पर भी विशेष बल दिया।
Homeडिप्टी कलेक्टर ने नगर पालिका प्रशासन के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण