डीएम ने राजस्व एवं चकबंदी के मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए दिया निर्देश!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*डीएम ने राजस्व एवं चकबंदी के मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए दिया निर्देश!*

बस्ती – राजस्व एवं चकबंदी के मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट नियमित रूप से न्यायालय में बैठें तथा मानक के अनुरूप मुकदमों का निस्तारण करें। उन्होंने नायब तहसीलदार तथा चकबंदी अधिकारियों द्वारा काफी कम मुकदमों का निस्तारण किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया।
      उन्होंने सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि धारा 133, धारा 145, धारा 80, धारा 28, धारा 30, धारा 98, तथा धारा 34 के निस्तारण में तेजी लायें। धारा 107/16 में गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि, आवास, मत्स्य, भू आवंटन का लक्ष्य पूरा करें।
     कर-करेत्तर के अन्तर्गत राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। यदि इसमें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो समय से शासन को अवगत करायें। उन्होंने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन, रोडवेज, खनन, मण्डी, नगर निकाय की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा किया तथा प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। आर0सी0 की वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों से वसूली में तेजी लायें। वसूली में आने वाले खर्च को कम करें।
      बैठक का संचालन एडीएम कमलेश चन्द्र ने किया। इसमें सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, जी0के0 झा, आशुतोष तिवारी, गुलाब चन्द्र, अपर उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, रमेश यादव, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, एआरएम आयुष भट्नागर, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, डीडीसी राजेन्द्र प्रसाद, एसओसी हरिश्चन्द्र, तहसीलदारगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement