डी.ए.वी. पब्लिक परासी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

अनपरा(सोनभद्र)। डी.ए.वी. परासी में 15 अगस्त 2024 को 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ककरी परियोजना के महाप्रबंधक अरविंद कुमार के हाथों ध्वजारोहण के साथ हुआ।

इस अवसर विशेष पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ककरी परियोजना के प्रबंधक डॉ विनायक शंकर और सहायक प्रबधक विनोद कुमार यादव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्यारे बच्चों से अपने देश के प्रति संकल्पित कर्मनिष्ठ होने एवं शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना को आत्मसात करते हुए उनके आदर्श एवं प्रेरक जीवन से सीख लेकर निज जीवन को सार्थक एवं सफल बनाने की प्रेरणा दी |

Advertisement

इस कड़ी में विद्यालय में स्थापित एन.सी.सी. की 101वीं बटालियन के कैडेटों के द्वारा अनुशासित एवं संयमित गार्ड ऑफ़ ऑनर का प्रदर्शन खेल शिक्षक एस.आर.दास के निर्देशन में किया गया। विद्यालय की छात्राद्वय निष्ठा सिंह व आशी एवं छात्रद्वय अमन राजपूत व अभिषेक कुमार वर्मा ने हिंदी तथा अंग्रेजी में संयुक्त रूप में क्रमशः अपने भावोद्गार भाषण के रूप में व्यक्त किए।

विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ. गौरव मिश्र द्वारा सुनियोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिनमें ‘मैं वतन की खातिर मिट जाऊं’ कव्वाली एवं ‘माई तेरी चुनरिया लहराए’ समूह नृत्य द्वारा बच्चों के हृदय में देशभक्ति भावना जागरण की कोशिश की गई,‘दुल्हन चली ससुराल’समूह नृत्य द्वारा दुल्हन की भाँति देश को सदैव समृद्धशाली बने रहने की भावना व्यक्त की और ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ एकांकी द्वारा भगत सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व के सजीव मंचन से दर्शकों के नेत्र सजल हो गए।

अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय में उपस्थित सम्मानित विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथिगणों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रचना दुबे ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता की मुबारकबाद देते हुए उन्हें निजी स्वार्थ भाव से ऊपर उठकर संवैधानिक मर्यादाओं का पालन कर अपने देश की आन-मान-शान की रक्षा के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होने एवं उन अमर शहीदों के बलिदान एवं शहादत को नमन करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।

इसी क्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा तीन रंगों से सुसज्जित वेशभूषा में प्रस्तुत समूह नृत्य गीत ने दर्शकों एवं श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम बच्चों के मिष्ठान्न वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राद्वय रचना मिश्रा व निधि गुप्ता एवं छात्रद्वय आयुष गुप्ता और शिवम सिंह ने और आए हुए अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरोज चौधरी ने किया।

प्राचार्या ने कार्यक्रम की सफलता में शिक्षण एवं शिक्षणेतर के अभूतपूर्व योगदान हेतु उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं निकट भविष्य में आयोजित अन्य कार्यक्रमों के लिए अपनी टीम से इसी तरह एकजुटता की अपेक्षा व्यक्त की।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement