ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। एन.सी.एल द्वारा संचालित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया में आयोजित दो दिवसीय शिक्षण क्षमता संवर्धन निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन का आरंभ कार्यशाला कक्ष में गायत्री मंत्र पाठ से हुआ।इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के 65 शिक्षक उपस्थित रहे और कार्यशाला प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। दूसरे दिन की कार्यशाला आरंभ होने से पूर्व डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए यह भी बताया कि कार्यशाला कक्षा शिक्षण को बेहतर बनाने एवं नई रणनीतियाँ सीखने का सुनहरा अवसर होता है। अतः सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए।इस कार्यशाला में आए विभिन्न विद्यालयों के मुख्य प्रशिक्षकों ने शिक्षण की विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों की कक्षा–शिक्षण में आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया। मुख्य प्रशिक्षकों ने कार्यशाला कक्ष में अलग–अलग गतिविधियाँ प्रतिभागियों से साझा की तथा प्रतिभागियों से कार्यशाला में सीखी गई गतिविधियों को अपने कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
इस कार्यशाला में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बीना के प्राचार्य अशोक शर्मा एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रिहंदनगर के प्राचार्य राजकुमार सैनी ने अपने विचार एवं सुझाव देते हुए कहा कि हमें अपने शिक्षण में सदैव नई- नए चीजों का समावेश करते रहना चाहिए जिससे शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक रोचक बनाया जा सके और कक्षा का प्रत्येक छात्र उससे लाभन्वित हो सके।इसके साथ ही आज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया में भारत के स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय की 159 वी जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रिहंदनगर ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यशाला के समापन के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पाण्डेय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल खड़िया, प्राचार्य अशोक शर्मा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बीना तथा प्राचार्य राजकुमार सैनी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अंत में शांति पाठ के द्वारा कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन किया गया।